छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री बघेल ने मोबाईल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सारंगढ़ बिलाईगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी नगर पालिकाओं में मितान योजना और नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मितान योजना में श्रमिक कार्ड सहित 25 सेवाओं की सुविधा घर बैठे हितग्राहियों को मिलेगी। अब तक मुख्यमंत्री मितान योजना की सुविधा नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को मिल रही थीं। अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क से शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि नवगठित जिलों के साथ-साथ विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा मोबाईल मेडिकल यूनिट की मांग की जा रही थी। इन मांगों को देखते हुए आज मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तृतीय चरण में शामिल 30 एमएमयू का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अब तक 51 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। ये आंकड़े अपने आप में इस योजना की सफलता की कहानी कह रहे हैं। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नागरिकों के लिए सुविधा बढ़ाई जा रही है। इसके साथ ही अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के शुभारंभ से शहरी लोगों के लिए रोजगार भी बढ़ेंगे।

इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डॉ. अय्याज फकीर भाई तंबोली, संचालक नगरीय प्रशासन डॉ. सारांश मित्तर, सूडा के सीईओ श्री सौमिल रंजन चौबे, अतिरिक्त सीईओ श्री आशीष टिकरिहा एवं वर्चुअल रूप से विभिन्न जिलों से अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

जनपद पंचायत सारंगढ़ के कक्ष से इस लाइव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर, जनपद पंचायत सारंगढ़ की अध्यक्ष मंजू मालाकार, नगरपालिका परिषद सारंगढ़ की अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार, अरूण मालाकार, गोल्डी नायक, सूरज तिवारी, कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, सीएमओ राजेश पांडेय, सीईओ अभिषेक बनर्जी सहित हितग्राहीगण उपस्थित थे। कलेक्टर सहित अतिथियों ने इस कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्जवलित किया और हितग्राहियों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button