देश-विदेश
आने वाले दिनों में 71 नए हवाई अड्डों को और खोला जायेगा : उड्डयन मंत्री सिंधिया

काकीनाडा (एजेंसी)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आने वाले वर्षों में देश में मौजूदा 149 हवाई अड्डों के अलावा 71 नए हवाई अड्डे बनाने की योजना है। आंध प्रदेश के काकीनाड़ा से 75 किलोमीटर दूर मधुरपुड़ी में राजमुंदरी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवनों के लिए भूमि पूजा करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि आने वाले समय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मौजूदा टर्मिनल को 347 करोड़ रुपये की लागत से बढ़ाया जा रहा है।