छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री बघेल ने राहुल गांधी का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पुष्पगुच्छ से किया स्वागत

रायपुर। राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने सांसद राहुल गांधी शनिवार को रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री बघेल ने राहुल गांधी का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पहुंचने पर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव व पीसीसी चीफ व सांसद दीपक बैज उपस्थित थे। इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल राहुल गांधी के साथ विवेकानंद विमानतल से मेला ग्राउण्ड, कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए।