छत्तीसगढ़मनोरंजन

रमन का उल्टा चश्मा के बाद कांग्रेस का ईडी-ईडी गाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में इंटरनेट मीडिया पर राजनीतिक दलों के बीच वार शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायगढ़ दौरे के दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया।

इस पोस्ट में ईडी पर निशाना साधा गया है। प्रदेश में अवैध कोल परिवहन, शराब घोटाले, डीएमएफ घोटाले, महादेव एप सहित कई मामलों की ईडी जांच कर रही है। इस जांच के विरोध में कांग्रेस ने यह वीडियो पोस्ट किया है।

इसमें राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रमन का उल्टा चश्मा थीम पर वीडियो जारी किया था, जिसमें रमन सरकार के दावे के रूप में चमचमाते विकास को दिखाया गया, जबकि चश्मा लगाने के बाद सब कुछ उल्टा दिखता था।

कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो में चार लोग नजर आ रहे हैं, जिन्हें कोई फोन करके कह रहा है कि मित्रों आज छत्तीसगढ़ में छापा मारना है। उसके बाद एक गाने के जरिए कुछ लोग कहते हैं, ये ईडी-ईडी क्या है, ये ईडी-ईडी। वीडियो में कुछ लोग यह कह रहे हैं कि जब बेरोजगारी भत्ता मिलता है, तो ईडी भेजते हैं। जब भूमिहीनों को पैसा मिलता है, तो तब ईडी भेजते हैं।

गाने के जरिए आगे बताया गया कि जब सस्ती दवाइयां और गोबर से पैसा बनता है, तो ईडी भेजते हैं। ईडी का मतलब भाजपा, मोदी और अडानी बताया गया। कांग्रेस आइटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा ने बताया कि राज्य सरकार को परेशान करने में भाजपा की केंद्र सरकार लगी है। इसके विरोध में इस तरह के कई और वीडियो जारी किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने यह किया पोस्ट

तोहफा कुबूल करो! तुस्सी डरपोक हो। अपने हर दौरे से पहले अपनी एडवांस टीम के रूप में ईडी को भेजने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके लिए छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से एक विशेष तोहफा। मोदी जी! ईडी-चोटी का जोर लगा लो। शुरू हो चुका है यह युद्ध अब हमर माटी के अभिमान का, नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button