छत्तीसगढ़
Trending

सीएम बघेल का सरगुजा दौरा रद्द…

रायपुर । करीब साढ़े चार साल बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के क्षेत्र में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाना था। लेकिन खराब मौसम के चलते ये दौरा रद्द हो गया है। अब वर्चुअली जुडक़र अंबिकापुर में आज करोड़ों के विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

अंबिकापुर में मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण करेंगे। जिसकी कुल लागत 374.08 करोड़ रुपए है। इस मेडिकल कॉलेज की खासियत है कि यहां मेडिकल स्टूडेंट्स के कौशल और दक्षता विकास के लिए स्किल्स लैब और बहरेपन के परीक्षण और इलाज की विशेष सुविधा मौजूद है।

भूपेश बघेल अंबिकापुर में क्या कुछ करेंगे जाने यहां
अंबिकापुर में भूपेश बघेल देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे कांग्रेस के बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कलेक्टरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण करेंगे, और गांधी स्टेडियम ग्राउंड में विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

अंबिकापुर शहरी और ग्रामीण ब्लाक कमेटी के अंतर्गत आने वाले बूथ कार्यकर्ताओं को राजमोहिनी देवी भवन में संबोधित करेंगे। यहां से वे लखनपुर और उदयपुर ब्लाक कमेटी अंतर्गत आने वाले बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे।

कार्यकर्ताओं से होनी थी सीधी बात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर के बूथ चलो अभियान का प्रभारी भी बनाया गया है। बतौर प्रभारी वे दोपहर बाद राजमोहिनी देवी भवन में अंबिकापुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत करने वाले थे।

इसके बाद लखनपुर हेलीकाप्टर से रवाना होंगे जहां लखनपुर, उदयपुर ब्लाक के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद का कार्यक्रम था। इस दौरान टीएस सिंहदेव भी उनके साथ मौजूद रहते।

दौरे के क्या थे सियासी मायने…
टीएस सिंहदेव के क्षेत्र में भूपेश बघेल के इस दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे थे। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अंबिकापुर के बूथ चलो अभियान का प्रभारी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में जब भी जय और वीरू की तस्वीर एक साथ सामने आती है, तब राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ जाती है।

प्रदेश में जय टीएस सिंहदेव और वीरू सीएम भूपेश बघेल को कहा जाता है लेकिन सियासी गलियारों में दोनों के बीच मतभेद किसी से छिपा नहीं है। अब टीएस सिंहदेव को प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया गया है, ऐसे में लोगों के बीच मिलकर चुनाव लडऩे का संदेश देना जरूरी हो गया था।

इससे पहले भी दोनों एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए। लेकिन डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव के ही क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा कराकर कांग्रेस ये संदेश देना चाहती है कि चुनाव से पहले पूरी पार्टी एक साथ है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button