सीएम साय ने नवा रायपुर में रखी सेमीकंडक्टर प्लांट की नीव

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को नवा रायपुर में राज्य के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमिपूजन किया। इस दौरान उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। 1143 करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्लांट नवा रायपुर के सेक्टर 5 में स्थापित होगा। इससे प्रदेश को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
प्लांट की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आधारशिला रखी। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में उद्योग क्रांति की शुरुआत हो गई है, नया रायपुर में अलग- अलग सेक्टरों के प्लांट स्थापित होंगे। सरकार को 4 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। पॉलिमैटेक कंपनी ने 10 हजार करोड़ के अतिरिक्त निवेश की घोषणा की है। EV उद्योग आधारित कंपनी होगी।
छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन : सीएम साय
सीएम साय ने कहा- आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है, प्रदेश के विकास में नया आयाम जुड़ रहा है। सेमीकंडक्टर चिप पीएम का इंट्रेस्टिंग सब्जेक्ट है। राज्य में प्लांट शुरू करने पॉलिमैटेक कंपनी के प्रति आभार, दिल्ली में हुए पहले इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में प्रस्ताव मिला था। बहुत कम समय में प्लांट लगाने की प्रक्रिया पूरी हुई। इस उद्योग के स्थापित होने से रोजगार मिलेगा। कंपनी में नियुक्त हुई राज्य के दो बेटियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। सरकार की ओर से निवेशकों को हर संभव मदद दी जाएगी।
130 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
गौरतलब है कि, पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी है, जो छत्तीसगढ़ में 1143 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ा कारखाना स्थापित करेगी। डेढ़ लाख वर्ग फीट में बनने वाला यह प्लांट 2030 तक 10 अरब चिप्स तैयार करेगी, जो टेलीकॉम, 6जी/7जी, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग होंगे। इस प्लांट में 130 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री साय नवा रायपुर के कमर्शियल टावर में पूरी तरह तैयार ऑफिस स्पेस आईटी कंपनियों को आबंटित करेंगे। यह कदम नवा रायपुर को भारत का आईटी हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी। आईटी कंपनी के माध्यम से 750 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री इस मौके पर युवाओं को जॉइनिंग लेटर भी सौंपा।
ई-ऑटो पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा की शुरुआत
मुख्यमंत्री साय ने नवा रायपुर में ई-ऑटो पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा की शुरुआत की। यह ई-ऑटो सर्विस महिलाओं के स्व-सहायता समूह के जरिए संचालित होगी। लगभग 130 किलोमीटर के दायरे में यह ई-ऑटो पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा रिहायशी इलाकों, ऑफिस, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी को जोड़ेगी। इससे 40 महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी। मुख्यमंत्री साय झरिया अल्कलाइन वाटर बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे। इससे सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति होगी।