सीएम साय को पसंद आई ‘कजरी’, मुक्तकंठ से मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

रायपुर : छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर पुलिस द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म ‘कजरी-द बैटल फॉर फ्रीडम’ देखकर रविवार को जमकर उसकी शान में कसीदे पढ़े. मानव तस्करी जैसी विकराल समस्या पर जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई शॉर्ट फिल्म कजरी को मुख्यमंत्री साय ने पूरे परिवार के साथ देखा.
सीएम विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में मानव तस्करी एक बड़ी समस्या है और जिले की पुलिस लगातार मानव तस्करों पर कार्रवाई करती रहती है. जिले के एसएसपी शशिमोहन सिंह ने मानव तस्करी को लेकर जिले के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने एक शार्ट फिल्म बनाई है.
मुख्यमंत्री साय ने किया शॉर्ट फ़िल्म ‘कजरी – द बैटल फ़ॉर फ्रीडम’ को रिलीज
जशपुर पुलिस द्वारा सामाजिक सरोकार विषय पर बनाई गई शॉर्ट फ़िल्म ‘कजरी – द बैटल फ़ॉर फ्रीडम’ को रविवार को मुख्यमंत्री साय ने रिमोट का बटन दबाकर रिलीज किया और पूरे परिवार के साथ बैठकर उन्होंने पूरी फिल्म देखी. शॉर्ट फिल्म की सराहना करते हुए सीएम ने इस शार्ट फिल्म को जिले भर में प्रदर्शन किया जाएगा.
फिल्म में एसएसपी जशपुर ने लेखन और निर्देशन से लेकर अभिनय भी किया
गौरतलब है जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने शॉर्ट फ़िल्म कजरी-द बैटल फॉर फ्रीडम का लेखन व निर्देशन करने के साथ फिल्म में अभिनय भी किया है. मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए बनाई गई फ़िल्म कजरी के जरिए एसएसपी शशिमोहन सिंह पीड़ित बच्चियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी सतर्क किया गया है.
शॉर्ट फिल्म कजरी-द बैटल फॉर फ्रीडम से पहले आईपीएस अधिकारी शशिमोहन सिंह छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्मों में बड़े कलाकारों के साथ काम किया है और उनकी फिल्म यातना, गोमती और कोटपा फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है.
शॉर्ट फिल्म को सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी रिलीज करेगी जशपुर पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक शॉर्ट फ़िल्म कजरी-द बैटल फॉर फ्रीडम को पुलिस विभाग सोशल मीडिया के साथ यूट्यूब पर भी रिलीज करेगी. इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार के साथ ही जशपुर जिले के कलाकारों ने भी काम किया है. शॉर्ट फिल्म कजरी में एसएसपी शशिमोहन सिंह ने भी अहम किरदार निभाया है.