केशकाल विधायक ने नवीन दमकल वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया लोकार्पण

कोण्डागांव। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल में पिछले कुछ महीनों में हुई आगजनी जैसी घटनाओं को देखते हुए विधायक नीलकंठ टेकाम की विशेष पहल पर प्रशासन ने गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए केशकाल क्षेत्र के लिए नवीन दमकल वाहन (फायर ब्रिगेड) की शुरुआत की गई है। सोमवार को केशकाल विधायक टेकाम द्वारा थाना परिसर में नवीन दमकल वाहन को विधिवत पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया।
इस संबंध में विधायक टेकाम ने कहा कि दमकल वाहन की उपलब्धता होने से केशकाल के लोगों को काफी लाभ होगा। आपातकालीन स्थिति में फायर ब्रिगेड की टीम समय से घटनास्थल पहुंच जाएगी। पहले कोई भी घटना या आगजनी होने की स्थिति में फायर ब्रिगेड वाहन या तो कोण्डागांव से या कांकेर से आया करते थे जिससे अधिक दूरी होने से रिस्पॉन्स समय अधिक हो जाता था और इससे समय पर पीड़ितों को लाभ नहीं मिल पाता था। अब क्षेत्र के लोगों को समय पर आगजनी जैसी आपात स्थितियों पर समय रहते राहत, सहायता दिलाने एवं आग पर काबू पाने में पुलिस एवं प्रशासन को मदद मिलेगी।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल, पार्षद नवदीप सोनी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता, राज किशोर राठी, प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीओपी भूपत सिंह धनेशरी, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, जनपद सीईओ रामेश्वर महापात्रे, नगर पंचायत सीएमओ हंसा ठाकुर, बीएमओ डॉ0 अमृत लाल रोहेलेडकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।