बिल्हा में भी रुकेगी रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस

रायपुर। बिल्हा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18251/18252 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस के पुनः ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । इस सुविधा का शुभारंभ 29 अगस्त को सांसद अरुण साव और बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक की उपस्थिति में किया गया।
अतिथियों का स्वागत अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) आशीष मिश्रा द्वारा किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद अरुण साव ने कहा कि यह सुविधा बिल्हा क्षेत्रवासियों के लिए सुखद पल है । रायपुर- कोरबा – रायपुर हसदेव एक्सप्रेस के बिल्हा स्टेशन पर पुनःठहराव की सुविधा की उपलब्धता के लिए बिल्हा क्षेत्रवासियों को बधाई दी। रेलवे द्वारा अधिसंरचना विकास के कार्य, यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा तथा संरक्षा विकास के कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है ।
बिल्हा स्टेशन के कार्यक्रम को विधायक धरम लाल कौशिक ने संबोधित करते हुये कहा कि इस सुविधा कि उपलब्धता से यहाँ के क्षेत्रवासियों को रायपुर- कोरबा के मध्य सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी, साथ ही इस क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात हैं । इसके लिए रेलवे प्रशासन कि तारीफ की एवं रेलवे प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
बिल्हा स्टेशन में आयोजित इस समारोह में जनप्रतिनिधियों के अलावा रायपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) आशीष मिश्रा ,सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश साह एवं मंडल के अधिकारीगण , कर्मचारीगण तथा क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश साह ने दिया।