छत्तीसगढ़
सीएम साय व डिप्टी सीएम शर्मा दिल्ली रवाना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। वे वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे।
किसानों के लिए यूरिया की नई खेप
मुख्यमंत्री साय ने किसानों को राहत देने के लिए एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने सितंबर महीने के लिए छत्तीसगढ़ को 60,800 मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया आवंटित किया है। इस अतिरिक्त यूरिया से खरीफ फसलों को सुरक्षित रखने और किसानों की मेहनत को सहारा देने में मदद मिलेगी।