छत्तीसगढ़
सीएमएचओ ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

गौरेला पेंड्रा मरवाही। स्वास्थ्य विभाग की योजना के तहत मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण में बच्चों के टीकाकरण आदि के कार्यक्रम चल रहे है। इसी क्रम में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव ने नवजात बच्चों को पोलियो कि दवा पिलाई।
यह आयोजन एम-राईट प्रोजेक्ट अंडर यूएस ऐड समर्थित समर्थन संस्था द्वारा किया गया। इस अवसर पर मिशन इंद्र धनुष के तहत 5 साल में 7 बार टीका लगाने के विषय में बताया गया। कार्यक्रम में डीपीएम विभा टोप्पो, टीकाकरण अधिकारी डॉ केके सोनी, बीएमओ डॉ अभिमन्यु सिंह, बीपीएम वीरेंद्र सिंह और समर्थन संस्था के जिला समन्वयक सावन कुमार उपस्थित थे।