छत्तीसगढ़

सीएमओ और तीन शिक्षक पर गिरी लापरवाही की गाज, चारों निलंबित

रायपुर। चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने की सजा कालेज के एक प्राध्यापक के साथ ही स्कूल के दो शिक्षकों, भटगांव नगर पंचायत के सीएमओ व जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी को भुगतनी पड़ी है। रिटर्निंग अफसर के पत्र के बाद कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सारगंढ़ बिलाईगढ़ धर्मेंद्र साहू ने इन सभी को निलंबित कर दिया है।

भरत सिंह नेताम, व्याख्याता ईएलबी. शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल बिलाईगढ़

Chhattisgarh News: कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर, (त्रिस्तरीय पंचायत) बरमकेला का पत्र 16.02.2025 के अनुसार भरत सिंह नेताम, व्याख्याता ईएलबी. शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल बिलाईगढ़ को विकासखण्ड बरमकेला त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु दल क्रमांक 128 में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। मतदान दलों को मतदान हेतु आवश्यक सामग्री का वितरण किये जाने के दौरान अपने कर्तब्य पर अनुपस्थित रहा। उक्त कृत्य अपने कर्तब्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है। भरत सिंह नेताम, व्याख्याता के द्वारा कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में भरत सिंह नेताम, व्याख्याता ई.एल.बी. शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल बिलाईगढ़ का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निर्धारित किया जाता है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

कालीचरण चंद्रा, शिक्षक शास. पूर्व.मा.शा. रिकोटार

Chhattisgarh News: कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर, (त्रिस्तरीय पंचायत) बरमकेला का पत्र 16.02.2025 के अनुसार कालीचरण चंद्रा, शिक्षक शास. पूर्व.मा.शा. रिकोटार को विकासखण्ड बरमकेला त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु दल क्रमांक 168 में मतदान अधिकारी क्र. 01 नियुक्त किया गया था। मतदान दलों को मतदान हेतु आवश्यक सामग्री का वितरण किये जाने के दौरान अपने कर्तब्य पर अनुपस्थित रहा। उक्त कृत्य अपने कर्तब्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button