जनदर्शन में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने दिव्यांग वेदिका को प्रदान किया व्हील चेयर

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंची छुरिया विकासखंड के ग्राम दामाबंजारी की दिव्यांग कुमारी वेदिका मेश्राम के आवेदन पर संवेदनशीलतापूर्वक तत्काल व्हील चेयर प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम दामाबंजारी निवासी 9 वर्षीय दिव्यांग कुमारी वेदिका मेश्राम अपनी मां के साथ जनदर्शन में व्हील चेयर की मांग को लेकर आवेदन करने जनदर्शन में पहुंची थी।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग की ओर से व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया। जिला कार्यालय में कलेक्टर साप्ताहिक जनदर्शन का आयोजन प्रति मंगलवार को किया जाता है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जनदर्शन में समस्या एवं शिकायतों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, उप संचालक समाज कल्याण बीएल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।