सरकार पर कांग्रेस का हमला : स्वास्थ्य व्यवस्था और नकली दवाओं पर उठाए सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने एनआरएचएम (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन) के कर्मचारियों की हड़ताल, नकली दवाओं के बढ़ते कारोबार, ट्रेनों को रद्द करने और ड्रग्स के धंधे को लेकर सरकार को घेरा है।
एनआरएचएम कर्मचारियों की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य सेवाएँ
दीपक बैज ने बताया कि अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एनआरएचएम के 16 हज़ार कर्मचारी पिछले छह दिनों से हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल से ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। टीकाकरण, प्रसूति सेवाएँ, लैब जाँच और आपातकालीन सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे मरीज़ इलाज के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस गंभीर समस्या को नज़रअंदाज़ कर रही है और हड़ताल खत्म कराने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे और हड़ताल समाप्त कराए।
छत्तीसगढ़ में नकली दवाओं का बढ़ता जाल
दीपक बैज ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ अब नकली और घटिया दवाओं का केंद्र बनता जा रहा है। सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में सप्लाई की गई कई दवाएँ क्वालिटी टेस्ट में फेल हो चुकी हैं। इन दवाओं से मरीज़ों की सेहत में सुधार होने के बजाय और बिगड़ रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी “अंखफोड़वा कांड” और “नसबंदी कांड” जैसे मामले सामने आए थे और अब वही स्थिति दोबारा लौट आई है।
त्योहारों पर ट्रेन रद्द करना जनता के साथ अन्याय
कांग्रेस ने रेलवे द्वारा 22 यात्री ट्रेनों को रद्द किए जाने पर भी कड़ा विरोध जताया है। दीपक बैज ने कहा कि तीजा और गणेशोत्सव जैसे बड़े त्योहारों के दौरान, जब लोग अपने घरों को लौटते हैं, ट्रेनों को रद्द करना सीधे तौर पर जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की है कि इन सभी रद्द की गई ट्रेनों को तुरंत बहाल किया जाए।
ड्रग्स के कारोबार को संरक्षण देने का आरोप
प्रदेश में लगातार पकड़े जा रहे नशीले पदार्थों पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। दीपक बैज ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि पाकिस्तान से भी ड्रग्स रायपुर तक पहुँच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद दो साल के भीतर ही प्रदेश नशे की गिरफ्त में आ गया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में खुलेआम ड्रग्स की बिक्री सरकार के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार इस अवैध कारोबार को संरक्षण देने वालों का पर्दाफाश करे और उन पर कड़ी कार्रवाई करे।
इस लेख के अंत में, कांग्रेस ने सरकार से माँग की है कि वह एनआरएचएम कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराए, नकली दवाओं की सप्लाई पर रोक लगाए, रद्द हुई ट्रेनों को बहाल करे और ड्रग्स के धंधे में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करे।