छत्तीसगढ़
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, आदिवासी नेता अरविन्द नेताम ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविन्द नेताम ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अब अरविंद नेताम अपनी खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेंगे।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस को छोड़कर अरविन्द नेताम अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। बस्तर में कांग्रेस पार्टी को खड़ा करने में नेताम की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पीवी नरसिम्ह राव के मंत्रिमंडल में नेताम मंत्री रह चुके हैं, लेकिन फिर अब उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया है। नेताम ने नई राजनीतिक पार्टी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नेताम के अनुसार पार्टी के पंजीयन के लिए आवेदन कर दिया गया है।