छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने खोल रखी है घोटालों की दुकान : संबित पात्रा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जहां तक छत्तीसगढ़ की सरकार है और उनकी छवि है छवि को धूमिल करने के लिए हमारी आवश्यकता नहीं है। जिस प्रकार के बड़े-बड़े घोटाले, घोटालों की दुकान, घोटालों की मंडली, छत्तीसगढ़ की सरकार ने खोल रखी है, और उसकी फ्रेंचाइजी भी बांटी है। इन घोटालों का हैडक्वाटर कहां पर है यह तो सभी जानते हैं। उसकी फ्रेंचाइजी भी है तो स्वाभाविक रूप से जब इस प्रकार से भ्रष्टाचार के दुकान खुलेंगे, घोटाले होंगे। चाहे वे सट्टा के घोटाले हो या फिर शराब के घोटाले चाहे कोयला के घोटाले हो तो स्वाभाविक रूप से छींट उनके ऊपर पड़ेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब पेड किए हैं ब्राइब तो होंगे ही रेड, रेड तो होंगे ही, रेड क्यों नहीं होगी? वह जमाना अब लद गया अब वह जमाना बदल गया है जब कांग्रेसियों को लगता था कि भ्रष्टाचार हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अपने चार्जशीट देखा है कि नहीं यह मुझे पता नहीं है आप बताइए जिन लोगों ने चार्जशीट पढ़ा हुआ है यह लगभग 37 पन्नों का चार्जशीट है इस चार्जशीट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, जो कि पुलिस का एक अधिकारी है 65 करोड रुपए का लेनदेन खुद ही स्वीकार करता है लेकिन वह स्वीकार करते हुए रवि उप्पल का नाम लेता है। कौन है यह रवि उप्पल? और बाकी जिनके नाम लेते है विनोद वर्मा कौन है? यह मुख्यमंत्री के खुद के लोग जब उनका नाम चार्जशीट में आता है और खुद यह कन्फेशन स्टेटमेंट में लिया गया है। तो आपको क्या लगता है इस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। केवल इतना ही नहीं कोयला घोटाला लगभग 540 करोड़ का उसमें उपसचिव सौम्या चौरसिया का क्या रोल था? सौम्या चौरसिया कौन थी जिनके घर से नोटों का बंडल निकले थे और नोटों के बंडल को आप सभी ने बंधुओ ने टीवी के माध्यम से दिखाया भी था। क्या जब घर से नोटों के बंडल निकलेंगे तो उसे पर कोई कार्यवाही नहीं होगी? सुपर सीएम कौन था? सौम्या चौरसिया कौन थी जो जेल के अंदर है और कौन-कौन से कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल के अंदर हैं यह आप सभी जानते हैं। जब इस प्रकार का भ्रष्टाचार होगा तो सख्त कार्यवाही होगी। शराब के घोटाले में 2000 करोड रुपए से भी अधिक का घोटाला हुआ है। दो-दो काउंटर खोल करके वहां हवाला का कांड किया गया है तो स्वाभाविक रूप से कार्यवाही होगी, अगर जनता को लूटोगे, प्रदेश के पैसे का इस प्रकार से आप लूटखसोट मचाओगे तो जनता के पैसे को बचाने के लिए एजेंसी अपना काम करेगी।