कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में हो रही नक्सल कार्रवाई की सराहना की

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में हो रही नक्सल कार्रवाई की सराहना की है। इसी बीच अब गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के द्वारा की गई नक्सली कार्रवाई की तारीफ को लेकर कहा- टीएस सिंहदेव और सुरेन्द्र शर्मा को मैंने सुना, दोनों कांग्रेस नेताओं ने स्पष्टता से अपनी बात रखें हैं। नक्सल मुद्दे पर हम सबको साथ होना चाहिए। जवानों के शौर्य पर सवाल न उठे।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- देश की सुरक्षा पर खेल नहीं खेलना चाहिए। वहीं शर्मा ने दुर्ग में बच्ची के साथ रेप के बाद मर्डर की घटना कहा कि, पुलिस ने उसी दिन आरोपियों को पकड़ लिया था। मैं दुर्ग बार एसोसिएशन का धन्यवाद करता हूं। वकीलों ने कहा कि हम आरोपी की पैरवी नहीं करेंगे। पुलिस समय सीमा के भीतर चालाना पेश करेगी। कोर्ट से समाज के अनुरूप निर्णय की उम्मीद है।
कांग्रेस के अधिवेशन पर वन मंत्री ने कसा तंज
गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर मंत्री केदार कश्यप का बड़ा तंज कसा है। कहा- कांग्रेस की स्थिति बद से बत्तर हो चुकी है। सदन के माध्यम से कांग्रेस का वास्तविक चेहरा लोगों के सामने आ चुका है। शेर की खाल में छुपकर भेड़िया जैसा काम कांग्रेस करती है। छत्तीसगढ़ की जनता ने तो कांग्रेस को सबक सिखाया है। अब देशभर की जनता सबक सिखाएगी।