छत्तीसगढ़

5 साल तक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता को केवल गुमराह किया : जेपी नड्डा

जशपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को जशपुर पहुंचे। आज जशपुर से भाजपा की दूसरी परिवर्तन शुरू होने जा रही है। जेपी नड्डा परिर्वतन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। जनसभा को संबोथित करते हुए उन्होंने कहा कि दिलीप सिंह जूदेव के गढ़ से भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है। दिलीप सिंह जूदेव महान नेता तो थे ही, महान समाज सुधारक भी थे। मुझे सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ है उसके साथ काम करने का। आज इस पवित्र धरती पर मुझे आने का सौभाग्‍य मिला है। वो जहां भी होंगे उनकी एक ही तमन्‍ना होगी कि भाजपा फिर एक बार इस भ्रष्‍ट सरकार को उखाड़ कर फेंक दें। उन्‍होंने अपना पूरा जीवन सच्‍चाई, ईमानदारी नैतिकता और धर्म के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया।

प्रदेश  सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राज्‍य में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पिछले पांच साल में जनता से केवल छल किया और गुमराह किया। घोषणा पत्र का कोई भी वादा पूरा नहीं किया। जो कह कर आए थे उसके विपरीत काम कर रहे हैं। मैं माताओं से पूछता हूं कि क्‍या उनहें पांच सौ रुपये प्रतिमाह मिला का। मैं जनना चाहता हूं गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा पूरा किया क्‍या। भूमिहीन लोगों को जमीन देने का वादा पूरा किए क्‍या। बेरोजगारी भत्‍ता मिला क्‍या।

यह परिवर्तन यात्रा इसलिए है क्‍योंकि पहले भी हमने आपकी सेवा की है आगे भी आपकी सेवा करेंगे और हम वादा करते हैं जो गरीब कल्‍याण के लिए पीएम मोदी ने काम चलाया है उसे छत्‍तीसगढ़ की धरती पर चलाएंगे और कल्‍याण करेंगे। किसानों का सशक्‍तीकरण होगा। युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस यात्रा के लिए राज्‍य सरकार का भ्रष्‍टाचार जनता के सामने लाएंगे।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर में पीएम मोदी का आशीर्वाद हमें मिलेगा। पीएम मोदी के नेतृत्‍व में दुनिया में देश की इज्‍जत बढ़ी है। आपने जी-20 का सम्‍मेलन देखा होगा। यह बताता है कि आज भारत पिछलगू नहीं है,  यह बताता है कि आज दुनिया को आगे बढ़ाने का काम भारत कर रहा है। दुनिया के शीर्ष नेता राष्‍ट्रपिता की समाधी पर जाकर शीश नवाते हैं यह भारत की ताकत है। चंद्रयान के सफल मिशन का भी उल्‍लेख किया। नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। गरीबों के आवास को लेकर भी नड्डा ने राज्‍य सरकार पर हमला बोला। कहा मोदी सरकार जनता को घर देना चाहती है, लेकिन यहां की सरकार नहीं देने दे रही है। राज्‍य की कांग्रेस सरकार आदिवासी विरोधी काम कर रही है।

नड्डा ने सनातन धर्म को लेकर विपक्षी पार्टी के गठबंधन पर हमला बोला। स्‍टालिन के बाद खरगे के बेटे फिर सनातन धर्म पर आक्षेप करते हैं। आज तक सोनिया गांधी चुप हैं। राहुल गांधी कुछ भी कहने से बचते हैं। यह एजेंडा इन्‍हीं दोनों का है। राहुल दुनिया में जाकर संविधान की चर्चा करते हैं, कहते हैं भारत में संविधान खतरे में है। लेकिन किस संविधान में लिखा है कि दूसरे के धर्म का अनादर करो। राहुल गांधी की मोहब्‍बत की दुकना में नफरत का सामान बिकता है।

सनातन के खिलाफ हो रहे बयानों पर कांग्रेस की बोलती बंद हो गई है। परिवर्तन यात्रा के दौरान जनता को भी यह समझाना है। नड्डा ने इसको लेकर भूपेश बघेल से भी प्रश्‍न किया। उन्होंने कहा कि छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री को राष्‍ट्रपति निमंत्रण दिया, लेकिन भूपेश बघेल में उसमें नहीं गए। क्‍या यही आदिवासी महिला और राष्‍ट्र का सम्‍मान है। शराब घोटला, चावल घोटला, कोयला घोटला, यूरिया घोटला, गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना घोटला, गोठान और गोबर का घोटला हुआ। जिन्‍होंने गऊ माता को नहीं छोड़ा वो आपको छोड़ेंगे क्‍या।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा धर्मलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार का कारगुजारियों को याद दिलाते हुए कहा कि अब समय को उंगली में गिनने का क्षण आ गया है नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, शराब बंदी का वादा क्या वोट और घोषणा पत्र तक ही था। उन्होंने करप्शन और कमीशन की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि 2003 में जशपुर की इसी धरती से परिवर्तन का आगाज हुआ था आज फिर परिर्वतन यात्रा इसी भूमि से प्रारंभ हो रही है।

प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव ने कहा कि आज हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे बीच में दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा जी का आगमन हुआ है। पहली यात्रा की शुरुआत 12 तारीख को दंतेवाड़ा से शुरू हुई है, दूसरी यात्रा आज यहां से चल रही है। परिवर्तन की हवा बहुत तेज हो रही है। पानी बरसात के बावजूद हमारी यात्रा बड़ी संख्‍या में जनता जुड़ रही है। जो यह बता रहा है कि छत्‍तीसगढ़ में परिवर्तन होने वाला है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button