कांग्रेस पहले तय कर ले कि वह किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी : बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर है, और वार-पलटवार का दौर भी तेज है। दोनों पार्टियां एक दूसरे को चैलेंज कर रही है। शनिवार को नव नियुक्त पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने बयान में कहा कि हम सीएम भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे, भाजपा में दम है तो प्रधानमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़कर दिखाएं। बैज के इस बयान पर भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल का जोरदार पलटवार किया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भूपेश बघेल के चेहरे को नकारा, प्रभारी कुमारी शैलजा और टीएस सिंहदेव ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी। पहले वो ये तय कर लें। दीपक बैज को नए प्रदेश अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं। ये पहले छत्तीसगढ़ की बात करें, फिर प्रधानमंत्री की बात करें।
कांग्रेस कार्यकर्ताओ के 18 घंटे काम करने के सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल से ये आराम कर रहे थे। अब ये लोग अपनी जेब भरने में लगे हैं। आने वाले 5 सालों में ये फिर आराम करेंगे।
मुख्यमंत्री बघेल के लोक कलाकारों से मुलाकात करने के सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लोक कलाकार भूखे मर रहे हैं, उन्हें काम नहीं मिल रहा। किसी तरह की पेंशन नहीं मिल रही है। जिनके पेट में अन्न का दाना नहीं, उनकी आग इन्हे भस्म करेगी।
बीजेपी के आरोप पत्र को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस भ्रष्टाचार, अन्याय, समेत अनेक मामलों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, जनता के बीच साबित करेंगे।