देश-विदेश
पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के दो अलग.अलग अभियानों में आठ आतंकवादी को किया ढेर, पांच अन्य को गिरफ्तार

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों के दो अलग-अलग अभियानों में आठ आतंकवादी मारे गये जबकि पांच अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने बन्नू जिले और उत्तरी वजीरिस्तान जिले में अभियान छेड़ा था।
इसी दौरान बन्नू के जानी खेल इलाके में सैनिकों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें छह आतंकवादी मारे गये और पांच अन्य को उनके मददगारों के साथ पकड़ लिया गया। उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल इलाके में इसी तरह के अभियान में भीषण मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गये। मृत आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।