उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को डीआईजी ने किया सम्मानित

रायपुर। रायपुर पुलिस लाइन में आयोजित जनरल परेड के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने परेड की सलामी ली। इस आयोजन में जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थानों, यातायात, डॉग स्क्वॉड और एम.टी. शाखा के अधिकारी-कर्मचारी, और विशिष्ट व्यक्तियों के निवास पर नियुक्त गार्ड कमांडर शामिल हुए।
परेड के बाद डॉ. सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों की वेशभूषा और अनुशासन का निरीक्षण किया। एम.टी. शाखा के वाहनों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। अच्छी वेशभूषा वाले 15 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार दिए गए, जबकि निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरने वालों को चेतावनी दी गई।
एसएसपी डॉ. सिंह ने गार्ड कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अनुशासन में रहने की हिदायत दी। इस दौरान बिना पूर्व सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए 9 कर्मचारियों की ऑन रिकॉर्ड पेशी लेकर उनके मामलों का निपटारा किया गया। साथ ही 17 अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की व्यक्तिगत समस्याएं भी सुनी गईं।
परेड के माध्यम से पुलिसकर्मियों के व्यवसायिक ज्ञान और दक्षता के विकास पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा, सिविल लाइन सीएसपी अजय कुमार, कोतवाली सीएसपी केशरी नंदन नायक, नवा रायपुर सीएसपी करण उके, डीएसपी रूचि वर्मा, डीएसपी (लाइन) निलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक अनीश सारथी सहित विभिन्न थानों के प्रभारी और कुल 270 अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।