आवास योजना में लापरवाही पर जनपद सीईओ की सख्ती, आवास मित्र को हटाया गया

तखतपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही को लेकर जनपद पंचायत तख़्तपुर के सीईओ सत्यव्रत तिवारी एक्शन मोड में आ गए हैं। ग्राम पेंड्री के आवास मित्र देवप्रकाश को काम में लापरवाही बरतने पर पद से हटा दिया गया है।
क्या है मामला?
ग्राम पंचायत खम्हारिया (पेंड्री) में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लंबे समय से गड़बड़ी और लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं। मामले की जांच के बाद जनपद सीईओ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषी पाए गए आवास मित्र देवप्रकाश को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया।
जनपद सीईओ का कड़ा संदेश:
जनपद सीईओ सत्यव्रत तिवारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई कर्मचारी कार्य में लापरवाही या गड़बड़ी करता है, तो उसके खिलाफ सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफल बनाना सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है, और इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।