छत्तीसगढ़

हार के डर से भूपेश अब जनता को फिर धोखा दे रहे हैं : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर रायपुर शहर के साथ पौने 5 साल सौतेला व्यवहार करने का तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रायपुर शहर के चारो सीट पर हार के डर से अब घोषणा कर रहे हैं, भूमिपूजन कर रहे है। पिछले पौने 5 साल में रायपुर शहर के विकास कार्यों की ओर मुड़कर नही देखा। मुख्यमंत्री द्वारा किए गए रायपुर शहर की दर्जनों घोषणाएं पौने 5 साल में प्रारंभ नहीं हो पाई।

उन्होंने कहा कि रायपुर की चारों विधानसभा सीट में हार के भय से मुख्यमंत्री को पौने 5 साल बाद शारदा चौक से तत्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण की याद आई है। अब जब एक महीने में आचार संहिता लगने वाला है बजट में सिर्फ इस सड़क के लिए 10 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है, व्यापारियों व निवासियों को 60 करोड़ से अधिक का मुआवजा कौन देगा? आज तक आदेश जारी नही हुआ है, अब हार के भय के चलते 7 दिन में आदेश जारी करने की बात कर रहे हैं । अगर आदेश  जारी भी हो गया तो इस सड़क का कार्य भूपेश बघेल के कार्यकाल में तो चालू नहीं हो पाएगा। यह पूरी कार्यवाही जनता को भ्रम में डालने के लिए है। क्योंकि कब मुआवजा बटेगा, कब मुआवजा का रिवीजन होगा और कब टेंडर होगा यह सब अभी तय नहीं है सिर्फ चुनाव में हर को देखकर भूपेश बघेल शिगूफे बाजी कर रहे हैं।

बृजमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री से अनेक बार सदन से लेकर सड़क तक मांग की गई कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल मेकाहारा की व्यवस्था सुधारे वहां अतिरिक्त 700 बिस्तर की व्यवस्था की जावे, वार्डों की व्यवस्था करें, पर मुख्यमंत्री पोने 5 साल चुप बैठे रहे उन्हें मेकाहारा की याद नहीं आई। व्यवस्था सुधारने के लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया। परसों उन्होंने जो भूमि पूजन किया है उस 700 बिस्तर अस्पताल का तो अभी तक टेंडर नहीं हुआ है 322 करोड रुपए खर्च होने हैं और बजट में  व्यवस्था नही पर मुख्यमंत्री जी वाहवाही  लूटने भूमि पूजन जरूर कर दिया।

मेकाहारा में कैंसर विभाग से लेकर हृदय रोग विभाग तक करोड़ों की मशीन डब्बा बंद पड़ी हुई है उन्हें तक चालू कराने की फुर्सत नहीं थी। मेकाहारा में अनेक भागों में मशीन की अवधि समाप्त हो गई है उन्हें पुरानी एवं बिगड़ी मशीनों से जांच का काम चलाया जा रहा है नई मशीन खरीदने पैसा नहीं है खरीदने की कार्यवाही नहीं की जा रही है और अब जब रायपुर में हार दिख रही है तब बेकरारी में 322 करोड़ का 700 बिस्तर भवन का भूमिपूजन करने पहुंच गए वो बिना टेंडर हुए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे पौने 5 साल रायपुर शहर के विकास को लेकर अनिर्णय की स्थिति में रहे है। कभी भी राजधानी के विकास के लिए, योजना और परियोजना में  निर्णय नहीं ले सके। शहर के विकास कामों का मुख्यमंत्री ने घोषणा किया था कि नया रायपुर में इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना की जाएगी शहर की जनता पूछ रही है। कहां इंटरनेशनल स्कूल? मुख्यमंत्री ने घोषणा किया था कि रायपुर में इंटरनेशनल लेवल का एक अस्पताल बनाया जाएगा जनता पूछ रही कहां है हॉस्पिटल? रायपुर शहर के लिए मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणा की पर एक घोषणाओं पर आज तक अमल नहीं हो सका। रायपुर नगर निगम को विकास कामों के लिए 100 करोड रुपए देने की घोषणा की थी कहां गया 100 करोड़ रूपया? कौन सा विकास हुआ 100 करोड रुपए का? पूरे शहर को गड्ढापुर बना दिया है। रायपुर का अपराध का गढ़ बना दिया गया, रायपुर को नशे का गढ़ बना दिया गया है। चारों तरफ खुदी हुई सड़के और सिर्फ धूल ही धूल है और अब जब चुनाव में उन्हें हार नजर आ रही है तब जनता को फिर धोखा देने षड्यंत्र रच रहे है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button