छत्तीसगढ़

आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से बीजेपी का शासन-प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा, रैली निकाल नारेबाजी करते थाना का किया घेराव

0 राजेश कुमार ब्यूरो चीफ

भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद कवासी लखमा मुर्दाबाद, विधायक मुर्दाबाद के लगाये गये नारे

अंतागढ़ : ज्ञात हो कि विगत 8 जून को अंतागढ़ के मद्रसीपारा में मूर्ती अनावरण के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा अपने कार्यकर्ताओं व मिडिया के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह एव पूर्व मंत्री केदार कश्यप के खिलाफ गोंडी भाषा में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बयान दिया था जिसका विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी ने आक्रोशित होकर पूरे जिला भर में प्रदर्शन कर मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ पुतला दहन कर कार्यवाही करने की मांग की गई थी।            लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते आज पुनः आबकारी मंत्री के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए भाजपा मंडल अंतागढ़ द्वारा बाजार स्थल पर सभा का आयोजन कर व रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए थाना का घेराव किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान मिडिया को नगर पंचायत अध्यक्ष राधे लाल ने कहा की मंत्री जैसे पद पर रहकर लखमा ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों पर अपशब्दों का प्रयोग किया है वो बिल्कुल भी अशोभनीय है उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हमारे प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का अपमान किया है इसका परिणाम उसको भुगतना पड़ेगा। वहीं पूर्व विधायक भोजराज नाग ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति इस प्रकार का अमर्यादित भाषा का प्रयोग करे और उसके खिलाफ अबतक कोई भी कार्यवाही ना होना बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं है। अगर उसके खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती है है तो जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन की जाएगी। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रमदेव उसेंडी ने कहा की जिस प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग मंत्री द्वारा किया गया है वह निश्चित ही निंदनीय है पार्टी द्वारा इसका विरोध करते हुए 9 तारीख को ही जिला भर में आंदोलन किया गया था और मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ थाना अंतागढ़ में लिखित शिकायत कर कार्यवाही करने एफआईआर की मांग की गई थी लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी कार्रवाई अबतक नहीं की गयी है अगर आगे भी कोई कार्यवाही नहीं होगी तो भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेगी।

वहीं इस मामले को लेकर एसडीओपी ने मिडिया को बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जिस पर उच्च आधिकारिकयों को अवगत कराकर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

आज के उक्त प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रमदेव उसेंडी ,पूर्व विधायक भोजराज नाग, ‌नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग,उपाध्यक्ष अमल सिंह नरवास भाजपा मंडल अध्यक्ष अन्तागढ़ जीतू मरकाम ,मंडल महामंत्री कुबल भुसाखरे महेंद्र ठाकुर, रामबिलास गुप्ता , घनश्याम रामटेके, लक्ष्मण ठाकुर अमित निषाद सहित महिला मोर्चा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button