मुख्यमंत्री साय ने दक्षिण कोरिया प्रवास में ModernTech Corp. और UNECORAIL को छत्तीसगढ़ में निवेश व सहयोग के लिए किया आमंत्रित

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया के दौरे पर दो प्रमुख कंपनियों – मॉडर्नटेक कॉर्प. और यूनेकोरेल को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। इस पहल का उद्देश्य राज्य में स्वच्छ ऊर्जा और रेल नेटवर्क को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री ने दोनों कंपनियों के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं और राज्य की नई औद्योगिक नीति, 2024-30 के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग में निवेश
मुख्यमंत्री साय ने ग्रीन मोबिलिटी की अग्रणी कंपनी मॉडर्नटेक कॉर्प. से छत्तीसगढ़ में एक आधुनिक ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। यह इकाई न सिर्फ राज्य के हरित ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगी बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह परियोजना राज्य को स्वच्छ ऊर्जा और टिकाऊ परिवहन के क्षेत्र में एक मजबूत पहचान दिलाएगी। उन्होंने कहा, “यह कदम भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण देने में महत्वपूर्ण साबित होगा।”
रेलवे नेटवर्क का आधुनिकीकरण
मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोरिया की रेल रखरखाव समाधान प्रदाता कंपनी यूनेकोरेल के सीईओ, श्री डोंग पिल पार्क से भी मुलाकात की। उन्होंने कंपनी को छत्तीसगढ़ के तेजी से बढ़ते औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निवेश का निमंत्रण दिया। बातचीत के दौरान, दोनों पक्षों ने स्थानीय विनिर्माण, तकनीकी हस्तांतरण और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि यूनेकोरेल की विशेषज्ञता राज्य के रेलवे नेटवर्क को सुदृढ़ करेगी, जिससे औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी और नागरिकों को सुरक्षित परिवहन मिलेगा।
निवेशकों को सरकार का आश्वासन
मुख्यमंत्री साय ने दोनों कंपनियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए हर संभव सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया है, ताकि निवेशक बिना किसी बाधा के अपने प्रोजेक्ट को तेजी से लागू कर सकें। मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ की प्रगति में भागीदार बनें।