छत्तीसगढ़

पैसा कमाना आसान है, पर आदमी कमाना बहुत कठिन : मंत्री ताम्रध्वज साहू

भिलाई। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का जन्मदिन भिलाई के सेन्ट्रल पार्क होटल में कांग्रेस के नेताओं ने अतुलचंद साहू व पूर्व साडाउपाध्यक्ष  के नेतृत्व में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंत्री साहू ने बड़ी संख्या में उपस्थित अपने समर्थकों और चाहने वालों की उपस्थिति में केक काटकर एक दूसरे को मुंह मीठा कराया और अपने जन्मदिन की खुशियां सबके साथ साझा की।

इस अवसर पर रंंगारंग सांंस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मंत्री साहू ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि लगातार अतुलचंद साहू व उनकी टीम द्वारा पिछले कई सालों से मेरा जन्मदिन मनाते आ रहे हैं। उसके लिए उनकी पूरी टीम को बधाई और साधुवाद देता हूं। अतुल की उन्होंने भरे मंच से प्रशंसा की और साथ ही कहा कि इसी तरह लोगों का प्यार,दुलार व आशीर्वाद मुझे मिलता रहे।  यही सबसे बड़ी पूंजी है। पैसा कमाना आसान है,लेकिन आदमी कमाना  बहुत ही कठिन है। उन्होंने आगे कहा कि लगातार आप लोगों का प्यार इसी तरह मिलता रहेगा, यही उम्मीद आप सभी से करता हूं।

उन्हें बधाई देने वालों में कांग्रेस भाजपा के नेताओं के अलावा बिल्डर्स, समाजसेवी, व कांग्रेसजन बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे जिनमें प्रमुख रूप से छग प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंदा्रकर, रिसाली निगम की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, भुनेश्वर साहू, दीप सारस्वत, महापौर नीरज पाल, धर्मेन्द्र यादव,  जिला अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, करमजीत सिंह बेदी, अरूण सिसोदिया, इरफान खान, नगरनिगम के राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी, पूर्व युकांध्यक्ष अवधेश यादव, महेश जायसवाल, सुनील चौधरी, उमेश सिंह, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद, चेम्बर्स ऑफ कामर्स के अजय भसीन, आर एन वर्मा, प्रथम महापौर नीता लोधी, निलु ठाकुर, भुनेश्वरी साहू, प्रेमचंद साहू, अमन दीप सिंह सोढी, सुमीत पवार, मनोज पाण्डेय, जोहन सिन्हा,भरत गौर, गिरी राव, वाई के सिंह, अमीर अहमद, समय लाल साहू, जुल्फिकार, अधिवक्ता रविशंकर सिंह, जां निसार अख्तर, मो. रजा सिद्दिकी, सुजीत साव, मोहनलाल गुुप्ता, फत्ते सिंह भाटिया, रायसिंह ढिकोला, एचटीसी कंपनी के साथियों में प्रमुख रूप से मलकीत सिंह लल्लु भैया, निम्मे भाई, अनिल चौधरी, जोगाराव, आर सी त्रिवेदी, समाजसेवी जयदीप सिंह (जेडी)समाजसेवी गुल्लु श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह धनई, जां निसार अख्तर, चमन साहू, पार्षद जहीर अब्बास,पार्षद रिसाली अनूप डे, दुर्गेश ताम्रकार, बिल्डर्स श्रीनिवास खेडिय़ा व भाजपा नेता भोला साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जुडे लोग एवं मंत्री साहू के समर्थक और उनके चहेते उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन अतुलचंद साहू ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबुजी का आशीर्वाद और स्नेह हम सबको मिलता रहे। प्रोफेशनल चंद्राकर ने अपने हाथों से केक खिलाकर एव गुलदस्ता प्रदान कर मंत्री  साहू को अपनी ओर से बधाई दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button