छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी, ईडी के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज कांग्रेस 33 जिलों में आर्थिक नाकेबंदी करेगी. प्रदेश के सभी नेशनल हाईवे पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और ईडी की कार्रवाई के विरोध में हाईवे पर चक्काजाम प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस का चक्का जाम प्रदर्शन 2 घंटे तक चलेगा. इसके लिए कांग्रेस ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक का समय निर्धारित किया है.

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी

18 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी होने के बाद कांग्रेस ने 19 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी और केंद्रीय जांच एजेंसीयों के दुरुपयोग के विरोध में प्रदेश भर में चक्का जाम करने का ऐलान किया था. इस प्रदर्शन के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अलग-अलग हाईवे पर चक्का जाम करने के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं.

कांग्रेस का आर्थिक नाकाबंदी प्रदर्शन

आज कांग्रेस प्रदर्शन के साथ शक्ति प्रदर्शन भी करने जा रही है. सभी बड़े नेता कल सड़क पर नजर आएंगे. राजधानी रायपुर में नेशनल हाईवे 53 पर मैग्नेटो मॉल के पास कांग्रेस कल चक्का जाम करेगी. ईडी की कार्रवाई के खिलाफ पिछले दो दिनों से लगातार राजधानी में कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की आवाज बीजेपी दबाने का प्रयास करती है. कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी 19 महीने में कुछ नहीं कर पाई. बदनाम करने के लिए बीजेपी ने भ्रष्टाचार की स्क्रिप्ट लिखी है. कल प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी आर्थिक नाकाबंदी करेगी.

कहां कौन बना प्रभारी?

आज निर्धारित प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी चक्का जाम के सफल आयोजन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने किन नेताओं को और कहां का प्रभारी बनाया है जान लीजिए…

रायपुर के लिए डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री

धमतरी के लिए धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री

दुर्ग के लिए गिरीश देवांगन, वरिष्ठ नेता कांग्रेस

सरगुजा के लिए डॉ. प्रेमसाय सिंह, पूर्व मंत्री

रायगढ़ के लिए उमेश पटेल, पूर्व मंत्री

बस्तर के लिए लखेश्वर बघेल, विधायक

सराईपाली के लिए रामकुमार यादव, विधायक

कोण्डागांव-नारायणपुर के लिए मोहन मरकाम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

कोरबा के लिए पुरुषोत्त कंवर, विधायक और मोहित केरकेट्टा, पूर्व विधायक

बिलासपुर के लिए अटल श्रीवास्तव, विधायक

जांजगीर-चांपा के लिए ब्यास कश्यप, विधायक

12 जिलों में चक्काजाम, लोगों पर पड़ेगा सीधा असर

बड़ी बात यह है कि कांग्रेस का यह चक्का जाम 12 जिलों में होगा, जिससे सीधा असर लोगों के आवागमन पर पड़ेगा क्योंकि कांग्रेस जिन नेशनल हाई-वे पर चक्का जाम करने वाली है. यह सभी नेशनल हाई-वे छत्तीसगढ़ को पड़ोसी राज्यों से जोड़ती है, जिससे लाखों लोगों का रोजाना आना-जाना होता है. लेकिन कांग्रेस की प्रदर्शन होने की वजह से कल काफी लोग परेशान हो सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button