छत्तीसगढ़
अवैध उत्खनन रोकने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर माफियाओं ने किया हमला, विभाग की गाड़ियों में भी की तोड़फोड़

गरियाबंद। कुटैना स्थित रेत घाट पर अवैध उत्खनन रोकने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। विभाग की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। इस मामले में अब विभाग एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।
पांडुका के कुटैना रेत घाट में लगातार अवैध उत्खनन की शिकायत खनिज विभाग की टीम को मिल रही थी। मंगलवार को खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। लेकिन माफियाओं ने अवैध उत्खनन का काम बंद करना तो दूर खनिज टीम पर ही हमला बोल दिया। खनिज विभाग के अधिकारी किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागने में सफल हुए, बदमाशों ने उनकी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की।