शिक्षा परिवर्तन का सबसे बड़ा माध्यम : राज्यपाल डेका

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि शिक्षा समाज को बदलने, व्यक्ति को सशक्त बनाने और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए सबसे शक्तिशाली माध्यम है। वे शुक्रवार को दुर्ग स्थित के.के. मोदी विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इस अवसर पर 67 छात्रों को बी-टेक, बीबीए और बीसीए की डिग्रियां प्रदान की गईं। समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन उनकी मेहनत और ज्ञान की खोज का सम्मान है, लेकिन असली यात्रा अब शुरू होती है।
राज्यपाल डेका ने कहा कि सिर्फ डिग्री सफलता की गारंटी नहीं है। आज की तेज़ी से बदलती दुनिया में अपस्किलिंग और रीस्किलिंग जरूरी है। उन्होंने युवाओं को “नौकरी खोजने वाला नहीं, नौकरी देने वाला” बनने की सलाह दी। उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्टार्टअप इंडिया और मुद्रा योजना जैसे सरकारी प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे ये पहलें युवाओं को उद्यमशीलता के लिए प्रेरित कर रही हैं।
राज्यपाल ने कहा कि विकसित भारत 2047 के विज़न में युवाओं की केंद्रीय भूमिका है। उन्होंने छात्रों को नवाचार, तकनीक, टीमवर्क और सॉफ्ट स्किल्स पर ध्यान देने की सलाह दी, जिससे वे वैश्विक कॉर्पोरेट दुनिया में सफल हो सकें।
समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति चारू मोदी, उपकुलपति डॉ. मोनिका सेठी शर्मा और मोदी इंटरप्राइजेस की अध्यक्ष डॉ. बीना मोदी ने भी विचार साझा किए। दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक और फैकल्टी सदस्य मौजूद थे।