छत्तीसगढ़

आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री भी सजा नहीं पाए भाजपा के झूठ की दुकान : सुशील आनंद

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के परिवर्तन यात्रा और चुनावी सभा के लिए आज छत्तीसगढ़ आए 6-6 केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर तंज कसते हुए कहा है कि अपनी विश्वसनीय खत्म हो जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता नए-नए केंद्रीय मंत्रियों को बुलाकर उनसे लगातार झूठ बुलवाने का काम कर रहे हैं। मैनपुर में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बेरोजगारी और अपराध के गलत आंकड़े प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ की जनता को अपमानित किया। वादाखिलाफी भाजपा का राष्ट्रीय चरित्र है, अपराध में नंबर वन भाजपा शासित राज्य है, छत्तीसगढ़ तो 18वें क्रम पर है भूपेश सरकार में अपराध लगातार नियंत्रित हुए हैं और सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य तो छत्तीसगढ़ है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री यह भूल गए कि रमन सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 22.2 प्रतिशत हुआ करता था, जो भूपेश सरकार आने के बाद लगातार कम हुआ है। विगत 1 साल से छत्तीसगढ़ देश भर में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य है, आधा फ़ीसदी से भी कम बेरोजगारी दर है छत्तीसगढ का। लेकिन दलिय चाटुकारिता में देश के केंद्रीय मंत्री बेशर्मी से झूठ बोल कर छत्तीसगढ़ की जनता को अपमानित कर रहे हैं।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भूपेश पर भरोसे की सरकार के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के सारे पैंतरे नाकाम हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में आरएसएस और भाजपा का धर्मांतरण और सांप्रदायिकता का एजेंडा फेल हो गया। कवर्धा, नारायणपुर और बिरनपुर में भी भाजपा का षड्यंत्र उजागर हो गया। रमन राज के भाजपा के वादाखिलाफी, कुशासन और भ्रष्टाचार की कलई खुल चुकी है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी अब यह मान चुका है कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता दागी और अविश्वसनीय हो चुके हैं और जनता का विश्वास पूरी तरह से खो चुके हैं। यही कारण है कि केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सहारे ही विधानसभा चुनाव में जाने की तैयारी कर रहे हैं। 12 सितंबर से निकली तथाकथित परिवर्तन यात्रा को पहले दिन से ही जनता और भाजपा के कार्यकर्त्ताओं ने ही पूरी तरह से नकार दिया है। यात्रा की वस्तुस्थिति का पूर्वानुमान लगाकर ही पिछले दो बार से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपना दौरा निरस्त कर चुके हैं, अब केंद्रीय मंत्रियों के सहारे इज़्जत ढाकने का प्रयास कर रहे है। आज छत्तीसगढ़ में लगभग सभी आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों की सभा भीड़ को तरसती रही। छत्तीसगढ़ की जनता ने ठान लिया है कि परिवर्तन तो करना है लेकिन 2024 में केंद्र की मोदी सरकार का।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button