छत्तीसगढ़

विधानसभा में जोरदार बहस, विधायक चंद्राकर और कौशिक ने मंत्री कश्यप को घेरा

रायपुर। विधानसभा में उद्यानिकी और वानिकी महाविद्यालयों में शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों की स्थिति को लेकर जोरदार बहस हुई। विधायक अजय चंद्राकर के सवालों का भार साधक मंत्री केदार कश्यप संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिससे विपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

रिक्त पदों पर सवाल और मंत्री का असमंजस

विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि प्रदेश के 15 महाविद्यालयों में अनुसंधान कार्य हो रहा है या सिर्फ नाम के लिए अनुसंधान केंद्र बनाए गए हैं। मंत्री केदार कश्यप ने स्वीकार किया कि फिलहाल कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन अनुसंधान कार्य नहीं हो रहा।

चंद्राकर ने फिर शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों की रिक्तियों पर सवाल उठाए।

मंत्री कश्यप ने बताया कि 692 स्वीकृत पदों में से केवल 69 पद भरे गए हैं, जबकि 623 पद अब भी रिक्त हैं।

इस पर चंद्राकर ने असहमति जताते हुए कहा कि जब उन्हें पहले जवाब दिया गया था, तब भी रिक्त पदों की संख्या 623 बताई गई थी, तो अचानक इतनी तेजी से भर्ती कैसे हो गई?

मंत्री इस सवाल पर निरुत्तर रह गए।

पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप और नई भर्तियों की घोषणा

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ कॉलेज खोले, लेकिन शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्थाएं नहीं कीं। उन्होंने बताया कि 181 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

विधायक धरमलाल कौशिक ने सवाल उठाया कि भर्ती प्रक्रिया कब पूरी होगी। इस पर मंत्री ने जल्द प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया, लेकिन निश्चित समयसीमा बताने में असमर्थ रहे। कौशिक ने कहा कि दो सत्र निकल चुके हैं, छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।

अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक के सवालों से मंत्री केदार कश्यप असहज दिखे और उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की है। हालांकि, विपक्ष ने इसे केवल आश्वासन करार दिया और सदन में तीखी बहस हुई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button