छत्तीसगढ़
नायब तहसीलदार बनाने के नाम पर 29 लाख का ठगी
भिलाई। नायब तहसीलदार बनाने के नाम पर पति पत्नी ने मिलकर एक किसान को ठग लिया। उन्होने उससे 29 लाख रुपए तो लिया, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो किसान ने इसकी शिकायत दुर्ग कोतवाली थाने में दर्ज कराई। दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम मोहलाई दुर्ग निवासी किसान नोखेलाल सिन्हा ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वो किसानी के साथ-साथ सीजी पीएससी की तैयारी करता है।
मोहंदी निवासी रेखराज खेलवार और उसकी पत्नी भारती खेलवार ने उसके साथ 29 लाख रुपए की ठगी की है। उन्होने नोखेलाल को सीजी पीएससी के माध्यम से नायब तहसीलदार के पद पर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके बाद 29 लाख 50 हजार रुपए लेकर चयन नहीं कराया। जब नोखेलाल का चयन नहीं हुआ तो उसने अपने रुपए उनसे मांगे। इस पर उन्होंने देने से मना कर दिया।