हॉफ बिजली बिल से मुफ्त बिजली बिल की ओर उपभोक्ता से बनें ऊर्जादाता

गरियाबंद। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत राज्य शासन द्वारा भी सब्सिडी प्रदान करने से केन्द्र व राज्य शासन की डबल सब्सिडी से सोलर प्लांट स्थापित करने की लागत काफी कम हो गई है। इस योजना के तहत प्लांट स्थापित करने पर प्रदेश के समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को वर्तमान में लागू हॉफ बिजली बिल योजनांतर्गत अधिकतम 400 यूनिट खपत पर मिल रही 200 यूनिट की छूट से अधिक बिजली उपभोक्ता स्वयं से अगले 25 साल तक अपनी छत पर उत्पादित कर सकेंगें।
उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली की मासिक खपत करने वाले का सामान्यतः औसत बिजली बिल 1000 रुपये से अधिक होता है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर प्लांट लगाने वाले ऐसे लाभार्थी उपभोक्ताओं का बिजली बिल लगभग शून्य हो जाने से उपभोक्ता हॉफ बिजली बिल से मुफ्त बिजली बिल की ओर अग्रसर होंगे। जिससे उपभोक्ता बिजली बिल के भुगतान को लेकर निश्चित हो रहें हैं।
इसी तरह 01 किलोवाट और 02 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट स्थापित करने हेतु 75 प्रतिशत राशि सब्सिडी के रुप में प्रदान की जा रही है। सोलर प्लांट स्थापित करने हेतु बैंकों से आसान मासिक ईएमआई की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। घरेलू उपभोक्ताओं को हॉफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत प्रतिमाह दी जाने वाली 400 यूनिट की छूट की सीमा को पुनरीक्षित कर 100 यूनिट तक की खपत पर 50 प्रतिशत की रियायत दिये जाने के निर्णय के उपरांत भी छत्तीसगढ़ राज्य में 31 लाख जरुरतमंद सामान्य एवं कमजोर वर्ग के उपभोक्ता परिवारों को हॉफ बिजली बिल योजना का पूरा लाभ पूर्व की भांति ही प्राप्त होता रहेगा। पीएम सूर्यघर योजना से कनेक्शन प्राप्त करना पूर्णतः ऑनलाईन है, जिसके तहत स्वयं उपभोक्ता ऑनलाईन पोर्टल पर लॉग इन कर अथवा पी.एम. सूर्यघर मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सीएसपीडीसीएल के वेबसाईट, मोर बिजली एप या टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध ेमं अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता बिजली दफ्तर में संपर्क कर सकते हैं।
जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित उपभोक्ता काफी खुश हैं। बिजली बिल लगभग शून्य होने या बहुत कम होने से अब ये प्रसन्नचित्त है। प्रधानमंत्री सूर्यधर मुफ्त बिजली योजना के पीछे सरकार की मंशा है कि उपभोक्ता सस्ती बिजली हेतु किसी शासकीय योजना पर आश्रित न रहे. अपितु स्वयं अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाकर स्वयं की ऊर्जा उत्पादित कर सके ऊर्जादाता बन सकें।