1 सितंबर से आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मिलने वाली इलाज की सुविधा कर दी जाएगी बंद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने घोषणा की है कि 1 सितंबर 2025 से राज्य के सभी निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मिलने वाली इलाज की सुविधा बंद कर दी जाएगी।
भुगतान न मिलने का आरोप
आईएमए ने इस फैसले के पीछे की वजह योजना के तहत भुगतान में हो रही देरी को बताया है। एसोसिएशन के अनुसार, पिछले लगभग छह महीनों से निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत किए गए इलाज का पैसा नहीं मिला है। इस वजह से अस्पतालों के लिए कैशलेस सेवा जारी रख पाना मुश्किल हो रहा है। आईएमए का कहना है कि बिना भुगतान के वे इस सेवा को चला नहीं सकते।
सरकार और आईएमए के दावे अलग-अलग
जहां एक ओर राज्य सरकार का दावा है कि 2025 तक का सारा भुगतान कर दिया गया है, वहीं आईएमए का कहना है कि लगभग 350 करोड़ रुपये का बकाया है और पिछले 6 महीनों से कोई भुगतान नहीं मिला है। आईएमए ने यह भी कहा कि नियमित भुगतान का कोई सिस्टम नहीं बन पाया है।
स्वास्थ्य मंत्री का आश्वासन
इस चेतावनी पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को 1 सितंबर तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि 1 सितंबर से पहले ही सभी बकाया भुगतान कर दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जुलाई तक का भुगतान अगले 2-3 दिनों में कर दिया जाएगा।