छत्तीसगढ़
सामान्य प्रेक्षक अंजू चौधरी ने मतदान दिवस के दिन विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

गरियाबंद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले के दोनों विधानसभाओं के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अंजू चौधरी ने मतदान दिवस के दिन विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने पोंड, पाण्डुका, सरकड़ा, गरियाबंद, संगवारी मतदान केन्द्र पारागांव, सढ़ौली एवं मालगांव के मतदान केंद्रों में पहुकर मतदान के लिए विकसित की गई सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रेक्षक ने मतदाताओं से कहा कि निष्पक्ष, निर्भिक होकर मतदान करे और लोकतंत्र को मजबूत बनाये। साथ ही जो मतदान के लिए पहुंच नहीं पाये है उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान प्रेक्षक चौधरी ने मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।