छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार : गांव-गांव पहुंच रहा शासन-प्रशासन

बलरामपुर। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एवं सुशासन के संकल्प को साकार करने उद्देश्य से सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत भेलवाडीह में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या ग्रामीणों ने पहुंच कर अपने आवेदनों की स्थिति जानी। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए प्राप्त आवेदनों को गुणवत्तपूर्ण निराकरण करने की बात कही। उन्होंने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों से अधिक से अधिक जनभागीदारी दिखाते हुए समाधान शिविरों का लाभ लेने को कहा।

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में भेलवाडीह समाधान शिविर में विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की गई। साथ ही पात्रतानुसार हितग्राहियों को योजनाओं को लाभ लेने प्रेरित किया गया। कृषि विभाग अंतर्गत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कहा गया, जिसके माध्यम से वे अनेक योजनाओं का लाभ ले पाएंगे। किसानों को फसलों में उपयोग के लिए खाद, धान बीज भंडारण के संबंध में जानकारी दी गई ताकि किसान अपनी उपयोग अनुसार उठाव कर सकें। खाद्य विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना अंतर्गत वितरण की जाने वाली सामग्री के बारे में बताया गया। शिविर में जानकारी दी गई कि जिनका राशन कार्ड नहीं बना है उनका राशन कार्ड किस तरह बनाया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड के बनाने की प्रक्रिया एवं मिलने लाभ के बारे में जानकारी दी गई कि कार्ड बन जाने से गंभीर बीमारियों का निःशुल्क ईलाज करवा सकते हैं। इसके साथ ही अन्य विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर में 22 लोगों को राशन कार्ड का वितरण, 07 समूह की दीदियों को लखपति सम्मान प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण, श्रम विभाग द्वारा 04 हितग्राहियों को श्रम कार्ड तथा प्रधानमंत्री आवास की चाभी सौंपी गई। इसी क्रम में विकासखण्ड कुसमी के ग्राम जमीरापाठ एवं विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंडरी में समाधान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को उनके आवेदनों की निराकरण की जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने सभी विभागों को पात्रता के अनुसार ग्रामीणों को लाभान्वित करने को कहा।

शिविर में गणमान्य नागरिक, नगरपालिका अध्यक्ष  दिलीप सोनी, जनपद सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button