छत्तीसगढ़

राज्यपाल रमेन डेका ने किया पुनर्विकसित उरकुरा स्टेशन का उद्घाटन

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। इनमें छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन शामिल हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने उरकुरा स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित स्टेशन का औपचारिक लोकार्पण किया। उरकुरा स्टेशन को अब आधुनिक सुविधाओं, आकर्षक डिजाइन और सांस्कृतिक रंगों से सजाया गया है।

रेलवे बना नया भारत की अर्थव्यवस्था का इंजन – डेका

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेलवे अभूतपूर्व परिवर्तन की राह पर है। अमृत भारत योजना न सिर्फ यात्री सुविधाओं का विस्तार है, बल्कि विकसित भारत की दिशा में ठोस कदम है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 35 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं और 2025-26 के बजट में राज्य को 6925 करोड़ का ऐतिहासिक आवंटन मिला है।

राज्यपाल ने यह भी कहा कि इन स्टेशनों के विकास से पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक समन्वय को बढ़ावा मिलेगा। खासतौर पर जनजातीय और ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे विकास की नई धुरी बनेगी।

रेलवे परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के लिए वरदान – मंत्री कश्यप

राज्य के वन, जलवायु परिवर्तन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राज्य में प्रस्तावित रेल परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के लिए एक अमूल्य सौगात हैं, जो राज्य के सभी क्षेत्रों को जोड़ने में सहायक होंगी।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल बोले: रेलवे है देश की जीवनरेखा

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रेलवे हमारे देश की जीवन रेखा है और छत्तीसगढ़ में 32 स्टेशनों का विकास जारी है, जिन पर केंद्र ने 1680 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

रेलवे के बच्चों को मिला सम्मान

कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने स्वागत भाषण दिया। रेलवे द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अंत में डीआरएम दयानंद ने आभार प्रदर्शन किया।

इस भव्य कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, गुरु खुशवंत साहेब, रेलवे और प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button