लोटस पब्लिक स्कूल में ग्रेजुएशन-डे, 117 छात्रों को मिले सर्टिफिकेट
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ के लोटस पब्लिक स्कूल में समय-समय पर शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने तरह-तरह का कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनका उद्देश्य शिक्षा को बेहतर दिशा में ले जाना है, ताकि क्षेत्र में बच्चों को एक अच्छी शिक्षा प्राप्त हो और आगे बढ़कर माता-पिता का नाम रोशन कर विद्यालय परिवार का मान बढ़ाए।
नगर पंचायत के लोटस पब्लिक स्कूल शिक्षण संस्थान ने इस बार बच्चों की शिक्षा को लेकर बढ़ावा देने ग्रेजुएशन डे यानी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन में संस्थान के 117 छात्र-छात्राओं को अगली क्लास में प्रवेश दिए जाने के रूप में सर्टिफिकेट प्रदान कर उनके शिक्षा को प्रोत्साहित करने सम्मान किया, तांकि छात्र-छात्राएं शिक्षा की महत्व को समझ सके और उन्हें ही लक्ष्य समझकर अपने माता-पिता के साथ साथ शिक्षा को नई पहचान मिल सके।
बतादें दीक्षांत समारोह अक्सर बड़े-बड़े शहरों और यूनिवर्सिटीयों में ही देखने को मिलता हैं जहाँ उपाधी के लिए ऐसी कार्यक्रम आयोजित की जाती हैं । ऐसे में पहली बार लोट्स पब्लिक स्कूल संस्थान बच्चों को प्रोत्साहित करने ग्रेजुएशन डे, दीक्षांत समारोह के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया। अब इस आयोजन को क्षेत्र में अनोखी पहल के रूप में देखा जा रहा है।