छत्तीसगढ़

हरेली हमर पहली तिहार प्रकृति के प्रति समर्पण के तिहार हे : अरुण साव

रायपुर। जिला भाजपा ने जयंती पटेल के नेतृत्व में रायपुर के पुराना आमानाका थाना के पास मथुरा नगर गौठान में जाकर हरेली तिहार मनाया। भगवती चरण शुक्ल वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव उपस्थित रहे।

गौठान के पास स्थित राधाकृष्ण मंदिर में पहले पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात हरेली में खेले जाने वाले पारंपरिक खेलो को खेला गया। स्थानीय महिलाओं सहित महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा खो-खो , कुर्सीदौड़ , फुगड़ी जैसे अन्य पारंपरिक खेल खेले। तो वहीं स्थानीय पुरुषों सहित भाजपा नेताओ ने कबड्डी , भौरा और गेड़ी चढ़ा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने हरेली में उपयोग की जाने वाली पारंपरिक गेड़ी की पूजा की तत्पश्चात कृष्ण मंदिर एवं जैतखंभ में नारियल अगरबत्ती से पूजन किया। आयोजित की गई पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस दौरान छत्तीसगढ़ी में दिए गए अपने संबोधन में कहा की छत्तीसगढ़ तिहार का प्रदेश है हरेली हमर पहली तिहार है। प्रकृति के प्रति असीम समर्पण और आदर के भाव को दर्शाने आपसी प्रेम सौहाद्र बढ़ाने का संदेश देता है। हरेली तिहार घरों घर गुलगुला ठेठरी भजिया जैसे पकवान बनाएं जाते हैं। पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाता है। बारिश का रमणीय मौसम और कीचड़ में गेड़ी मचने का अपना ही आनंद है। हम सभी मिलकर श्रावण के इस पावन पर्व पर  महादेव से छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित समग्र संसार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की गेड़ी चढ़ते वक्त बचपन के दिनों की यादें ताजा हो जाती है। तब मोबाइल नहीं हुआ करता था और हम सभी गेड़ी , भौरा और गिल्ली डंडा जैसे परंपरागत खेलो को खेला करते थे। आज यहां आयोजित किए गए खेलों में अपनी मिट्टी की महक है अदभुत अपनेपन का भाव है मैं। आज हमारे छत्तीसगढ़ के पहले तिहार प्रकृति के प्रति अपने समर्पण के तिहार हरेली पर भगवान से मानव कल्याण और प्राकृतिक संतुलन की कामना करता हूं।

जयंती पटेल ने कहा की हरेली तिहार में परम्परागत खेलो का आयोजन अपनी परंपराओं और संस्कृति को संजोए रखने का एक प्रयास हमारे द्वारा किया गया हम निरंतर ऐसे प्रयास आगे भी करते रहेंगे ।

आज मथुरा नगर गौठान में आयोजित किए गए हरेली तिहार में विशेष रूप से पूर्व विधायक द्वय श्रीचंद सुंदरानी , नंदकुमार साहू , केदार गुप्ता , संजय श्रीवास्तव , अशोक पांडेय , प्रफुल्ल विश्वकर्मा रमेश सिंह ठाकुर सत्यम दुआ विश्वकर्मा , ललित जयसिंघ , आशु चंद्रवंशी , गोपी साहू , अकबर अली, अमित मैशरी ,खेमकुमार सेन , सुभाष अग्रवाल , वंदना राठौड , सीमा संतोष साहू ,  राजियंत ध्रुव , नवीन शर्मा , अनिल सोनकर , भूपेंद्र ठाकुर अर्चना शुक्ला गोविंदा गुप्ता नीलम सिंह  पुरुषोत्तम देवांगन कामिनी देवांगन ,राहुल राव , अर्पित सूर्यवंशी  सहित बड़ी संख्या में जिला भाजपा पदाधिकारियों सहित स्थानीय जवान , महिला , सियान उपस्थित थे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button