
कवर्धा। जिला हॉस्पिटल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं ने गढ़ा नया कीर्तिमान पूर्ववर्ती सरकार में कागजो में चलने वाली स्वाथ्य सेवाएं सरकार बदलने के साथ ही काम कागजो की जगह जमीन में दिखने लगे है। जिला हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति से स्वास्थ्य सेवाओं में लगतार सुधार आने के साथ गंभीर बीमारियोंके मरीजो को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिलनके लगी है ।
जिला हॉस्पिटल के अस्थिरोग विभाग में प्लास्टर से लेकर सभी प्रकार की अस्थि रोग की सर्जरी विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा की जा रही है । इसी तरह जनवरी 2024 से लेकर आज दिनांक तक लगभग 800 से अधिक सुरक्षित प्रसव किये जा चुके है जिसमे 600 नॉर्मल डिलीवरी और 200 से अधिक सिजिरियन डिलीवरी हुई है ।
जिला हॉस्पिटल में दिसम्बर 23 से फरवरी 24 तक किडनी के मरीजो की लगभग 923 बार डायलिसिस की गई है । जिला अस्पताल में कैंसर व किडनी रोग का इलाज व सेवा मिलने इन गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीजो का काफी राहत मिल रही है । पहले डायलिसिस व कीमो केलिए निजी अस्पताल व रायपुर का चक्कर लगाना पड़ता था । जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा जिलेवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है।
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षित तुवानी ने बताया कि अभी जिला हॉस्पिटल में 20 कैंसर मरीजो का इलाज चल रहा है जिनको 51 से अधिक कीमो दिया जा चुका है । केंसर के मरीजो में 7 स्टमक कैंसर 3 ब्लड कैंसर 4ओवरियन कैंसर 4 ब्रेस्ट कैंसर 5 सर्वाइकल कैंसर के मरीज है । डॉ हर्षित तुवानी ने बताया कि कैंसर के प्रति लोगो को जागरूकता होना जरूरी है और कैंसर होने पर समय में इलाज से मरीज के जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है कैंसर के लिए लोगो को फूंक झाड़ से बचना चाहिए । उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रारंभिक लक्षण लगते ही जिला हॉस्पिटल के कमरा नम्बर 2 व 3 में आ कर दिखा सकते है ताकि सही समय पर इलाज प्रारम्भ हो सके ।
बहरहाल जिला हॉस्पिटल की बेपटरी हो चुकी स्वास्थ्य सेवा धीरे धीरे पटरी में आने लगी है ।