छत्तीसगढ़
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतवानी

रायपुर। पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अगले 5 दिनों तक जोरदार बारिश होने की संभावना है। साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना बनी हुई है। शनिवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटों में बिलासपुर और सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रायपुर और माना में, जबकि सबसे कम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया।