छत्तीसगढ़

पहाड़ी कोरवा हितग्राही संगीता को शासन की मदद से मिला अपना पक्का मकान

अम्बिकापुर। पहाड़ी कोरवा हितग्राही संगीता को अब कच्चे घर की दीवार के अचानक टूटने, या छत से पानी टपकने को चिंता नहीं सताती क्योंकि अब उन्हें उनका अपना पक्का मकान मिल गया है। हमारे प्रदेश में रहने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, उनका रहन सहन और जीवन शैली आधुनिकता से कोसों दूर है। उनके उत्थान और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शासन योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ देने हेतु प्रयासरत है।

इसी कड़ी में पहाड़ी कोरवा परिवारों को प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की सुविधा दी जा रही है जिससे वे कच्चे घर और उसकी समस्याओं से मुक्त हो सकें। घर हर व्यक्ति की बुनियादी आवश्यकता होता है जिसमें वह अपने परिवार के साथ निवास करता है और सुरक्षित महसूस करता है।

सरगुजा के उदयपुर विकासखण्ड की दूरस्थ ग्राम पंचायत सितकालो की रहने वाली संगीता कोरवा को पीएम जनमन अंतर्गत वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि रू. 2.00 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई। स्वीकृति के पश्चात परिवार द्वारा पक्का आवास बनाने का कार्य शुरू किया गया और आज उनका नया सुरक्षित पक्का आवास बन चुका है। इस आवास  में 02 कमरे व बिजली पानी, शौचालय, आदि की सुविधाएं भी उन्हें मिली है। संगीता कोरवा अपने परिवार के साथ नए आवास में रहती है।

अब उन्हें बारिश में कच्ची दीवार के टूटने, पानी टपकने या छज्जा गिरने का भय नहीं रहता है। प्रधानमंत्री आवास बनने से उनका घने जंगल के बीच एक सुरक्षित आवास का सपना पूरा हुआ है और इससे उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। बता दें कि पीएम जनमन योजना के तहत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा, श्रम कार्ड आदि से संबंधित सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button