शेयर बाजार में तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स व निफ़्टी गिरावट

मुंबई (एजेंसी)। इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गई जिससे सेंसेक्स और निफ़्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाकर 180.96 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,252.34 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 65,913.77 के उच्चतम और 65,181.94 के निचले स्तर तक गया था।
इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 57.30 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,386.70 पर बंद हुआ। निफ़्टी के 35 शेयरों में गिरावट आई जबकि 15 हरे निशान में बंद हुए।
रिलायंस के शेयर में गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर सबसे ज्यादा 4.99 प्रतिशत गिरा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टाटा स्टील, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
ICICI Bank समेत इन शेयरों में आई तेजी
दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 614.32 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 213.27 चढ़कर 65,433.30 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 47.55 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 19,444 पर बंद हुआ था।