पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, वोटों की गिनती के साथ होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

पश्चिम बंगाल (एजेंसी)। प्रत्याशियों के लिए आज बेहद खास दिन है। पश्चिम बंगाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। यहां आठ जुलाई को कड़ी सुरक्षा के मतदान संपन्न हुआ था। उसमें लगभग 5.67 करोड़ मतदाताओं ने पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में 73,887 सीटों के लिए मतदान किया था। इन सीटों पर दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए भाग्य का फैसला आज होगा।
पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में 73,887 सीटों के लिए मतदान हुआ था। इन सीटों पर दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। अब उनके भाग्य के फैसले के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
इतने उम्मीदवार हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित
राज्य की कुल 73 हजार 887 सीटों पर 9013 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा सत्तारूढ़ टीएमसी के 8874 उम्मीदवार हैं। वहीं भाजपा के 63, कांग्रेस के 40 और सीपीएम के 36 उम्मीदवार शामिल हैं।