छत्तीसगढ़

कोरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना से महिलाओं को मिल रहा लखपति बनने का आधार

बैकुण्ठपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना बहुआयामी लाभ का कारक सिद्ध हो रही है। एक ओर हजारों लाखों चेहरों पर अपना पक्का मकान होने की संतुष्टि है वहीं दूसरी ओर इसे व्यवसायिक दृष्टिकोण से देखने वाले जिला प्रशासन कोरिया ने एक नई पहल प्रारंभ कर दी है। इसका सीधा लाभ उन उद्यमी महिलाओं को होने जा रहा है जिनके परिवार राजमिस्त्री कार्य से संबंध रखते हैं। कोरिया जिले में इस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सेंट्रिंग प्लेट कार्य से जुडकर अब तक 47 महिलाओं को एक नया उद्यम प्राप्त हो चुका है और जल्द ही सभी अपने गांव में ही रहकर लखपति दीदी बनने की ओर अग्रसर हो चुकी हैं।

आज इसी तारतम्य में कोरिया जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर अतर्गत ग्राम नगर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान लखपति दीदी योजना अंतर्गत ैटम्च् प्रोग्राम से तीन संभावित लखपति दीदियों को आवास बनाने के लिए आवश्यक सेंट्रिंग प्लेट आजीविका गतिविधि से जोड़ा गया। ग्राम पंचायत नगर में श्रीमती फूलमती सिंह एवं श्रीमती कलावती काशी की सेंट्रिंग प्लेट गतिविधियॉ और श्रीमती हीरोंदिया कुर्रे की किराना दुकान गतिविधि का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गांव-गांव में पक्के आवास बनाए जा रहे हैं जिसमें बहुतायत में सेंट्रिंग प्लेट, ईंट, गिट्टी, सिमेंट, रेत आदि की आवश्यकता है। इसी कड़ी में ग्राम स्तर पर ही उक्त निर्माण सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्व सहायता समूह की संभावित लखपति दीदियों को सेंट्रिंग प्लेट किराए पर उपलब्ध कराने की गतिविधि से जोड़ा जा रहा है।

डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे क्षेत्र को इसका दोहरा लाभ प्राप्त होगा। पहला पात्र हितग्राहियों को पक्के मकान बनाने में आसानी होगी और दूसरा आपको इसके किराए से आर्थिक लाभ होगा। भविष्य में यही दीदियॉ अपना आर्थिक विकास कर लखपति दीदी बनेंगी। विदित हो कि कोरिया जिले में अब तक कुल 47 महिलाओं ने इस कार्य को प्रारंभ किया है परिणाम स्वरूप आवासों का निर्माण तेजी से हो रहा है साथ ही साथ उद्यमी महिलाओं की आय में वृद्धि भी हो रही है।

कोरिया जिले में प्रधानमंत्री आवासों को पूर्ण किये जाने में स्व सहायता समूह की दीदियों के द्वारा चलाई जा रही आजीविका गतिविधियों का विशेष योगदान है जिले में कुल 47 समूहों द्वारा सेंट्रिंग प्लेट, 12 समूहों द्वारा निर्माण सामग्री की आपूर्ती की जा रही है। इस दौरान जिला मिशन प्रबंधन इकाई से श्री तरूण सिंह रघुवंशी, श्री सत्य प्रसाद मिश्रा, श्री आलोक कुमार सिंह एवं विकासखंड मिशन प्रबंधन इकाई से सुश्री कल्पना देवांगन एवं सुश्री कोमल तिवारी, ई.डी.आई.आई. संस्था से श्री जालेश्वर के साथ समूह की महिलाएॅ उपस्थित थीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button