छत्तीसगढ़

स्वामी विवेकानंद से मिलती है निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा : पीएम मोदी

कोरिया। राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला पंचायत ऑडिटोरियम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रामानुज प्रताप सिंहदेव पीजी कॉलेज व स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के छात्र छात्राओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना। कार्यक्रम के दौरान बैकुंठपुर क्षेत्र के विधायक भईयालाल राजवाड़े, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, नगरपालिका अध्यक्ष नमिता शिवहरे सहित जनप्रतिनिधिगण तथा स्कूल और कॉलेज छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

बता दें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद की जन्मतिथि पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस महोत्सव में युवाओं द्वारा सांस्कृतिक एवं लोक नृत्य का प्रदर्शन हुआ। उद्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। भारत सरकार ने युवा उत्थान हेतु आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसी कई जनकल्याणकारी योजना की शुरुआत की थी जिससे लाखों युवा लाभान्वित हुएं है और सक्षम युवा-समर्थ भारत का सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्बोधन के दौरान युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं जिनके लिए भारत सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का गठन किया है और निरंतर शिक्षा की क्षेत्र में आधुनिकरण हो रहा है।

जिले में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल की छात्रा दिशा लकड़ा ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुन उन्हे आभार व्यक्त किया और कहा की स्वामी विवेकानंद जी से यह सिख मिलती है की चाहे कितनी भी कठिनाई और संकट आए हम निरंतर प्रयास कर आगे बढ़ना चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button