छत्तीसगढ़

निवेश, तकनीक और अंतरिक्ष : मुख्यमंत्री साय की जापान यात्रा ने खोले नए आयाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने जापान दौरे के दौरान टोक्यो में जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने श्री नाकाजो काज़ुया, श्री एंडो युजी और श्री हारा हारुनोबू के साथ छत्तीसगढ़ में निवेश और औद्योगिक सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से बातचीत की। इस चर्चा में आईटी, कपड़ा उद्योग, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ की असीम संभावनाओं को उजागर किया गया। मुख्यमंत्री ने इन प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में निवेश के नए मौके तलाशने के लिए आमंत्रित किया।

श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़, भारत के मध्य में स्थित एक उभरता हुआ औद्योगिक और निवेश केंद्र है। राज्य सरकार अपनी पारदर्शी नीतियों, सरल प्रक्रियाओं और मजबूत बुनियादी ढांचे के साथ विश्व भर के निवेशकों को आकर्षित कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जेट्रो के प्रतिनिधियों के साथ हुई इस बातचीत से छत्तीसगढ़ और जापान के बीच आर्थिक सहयोग के नए दरवाजे खुलेंगे।

अंतरिक्ष और नवाचार में सहयोग

अपने प्रवास के दौरान, मुख्यमंत्री श्री साय ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके पर आयोजित ‘Deep Space – To the Moon & Beyond’ प्रदर्शनी भी देखी। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान और नवाचारों की यह झलक, भविष्य में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भारत सरकार के सहयोग से बनाए जा रहे स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को नई दिशा और प्रेरणा देगी।

मुख्यमंत्री श्री साय को पूरा भरोसा है कि जापान का यह दौरा छत्तीसगढ़ के लिए निवेश, नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शानदार परिणाम लाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य सिर्फ राज्य को औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना नहीं है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के जरिए इसे विश्व मंच पर एक मजबूत पहचान दिलाना भी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button