सीएम हाउस का घेराव करेंगे अनियमित कर्मचारी, नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनियमित कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारी 13 अप्रैल को राजधानी रायपुर में जोरदार प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले किया जा रहा है।
फेडरेशन के संयोजक गोपाल प्रसाद ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, स्थायीकरण, सेवा से निकाले गए अनियमित कर्मचारियों की बहाली, मानदेय कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने, अंशकालिक कर्मचारियों को पूर्णकालिक करना शामिल हैं।
इसके अलावा आउटसोर्सिंग, ठेका, सेवा प्रदाता, समिति एवं समूह के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों पर रोक लगाने की भी मांग की जा रही है। आंदोलन की शुरुआत धरना स्थल तूता से होगी, जहां से रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।
अनियमित कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समाधान न मिलने के चलते अब सड़कों पर उतरने का फैसला लिया गया है।