जागो वोटर ‘जाबो’ के नाम से ईवीएम का प्रदर्शन, लोगों को मतदान के लिए कर रहे जागरूक
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में ‘जागव’-वोटर जाबो कार्यक्रम के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशानुसार नगर पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत किया जा रहा है।
सीएमओ टीआर यादव ने बताया कि, नगर पंचायत कोतबा के कार्यालय और सभी वार्ड में सहित चौक चौराहो में ईवीएम का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है।
स्वीप कार्यक्रम के तहत किया जा रहा जागरूक
वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार नगर के कारगिल चौक और बस स्टैंड में प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ ही मंगलवार को हर वार्ड के मुख्य स्थान जैसे – बस स्टैंड, कारगिल चौक, लैलूंगा रोड,गोटिया पारा, फिटिंग पारा, भालुखार, भगवानपुर, कंवरपारा, परशुराम चौक, पोटापारा, बैगाबहार, लकड़ामुडा, गाँधी चौक, हाईस्कूल पारा में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जागरूक किया जा रहा है।
11 फरवरी को मतदान कार्यक्रम में लें भाग
ईवीएम मशीन प्रदर्शन कर उसके उपयोग विधि से जनजागरण के माध्यम से जिला प्रशासन के आह्वान पर घर-घर जाकर मतदाताओं को ‘वोट हमारा अधिकार के बारे में जानकारी दी। सभी लोगों को वोट करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन में 11 फरवरी को अनिवार्य रूप से मतदान प्रकिया में भाग लें।