कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर ले ली माँ की जान

जशपुर। जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मिली ज्जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र का है। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। आरोपी युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी मां की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वारदात की सूचना मिलते ही तुमला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।